राज्य » अन्य राज्यPosted at: Feb 6 2025 7:57PM फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लेने वाला कथित शिक्षक गिरफ्तारदेहरादून, 06, फरवरी (वार्ता)उत्तराखंड के जनपद चमोली के शिक्षा अधिकारी द्वारा इसी वर्ष बीते जनवरी माह में पुलिस को गैरसैंण में नियुक्त एक शिक्षक के शैक्षिक प्रमाणपत्र अवैध पाए जाने की सूचना पर आरोपित शिक्षक शिव कुमार सैनी को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक, चमोली, सर्वेश पंवार ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने बीते आठ जनवरी को जिला मुख्यालय थाना गोपेश्वर पर तहरीर दी कि शिव कुमार सैनी, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहलचौरी, विकास खण्ड गैरसैंण, मूल निवासी शिवपुरम, पनियाला रोड, कोतवाली गंगनहर, रुड़की, जनपद हरिद्वार, आयु 57 वर्ष ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों से छेड-छाड कर, फर्जी शैक्षिक अंक पत्र के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्राप्त की है। इस आधार पर थाना गोपेश्वर पर तत्काल मु0अ0सं0- 03/25 धारा-318(4)/436(3)/338/340(3) भारतीय न्याय संहिता बनाम शिव कुमार सैनी पंजीकृत किया गया। श्री पंवार ने बताया कि उक्त फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी को एक पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसने सर्विलांस के माध्यम से उसके मूल निवास से बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शिवकुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह सैनी ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2008 में शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षक के पद पर गैरसैण में नौकरी प्राप्त की थी। जिसे विभाग द्वारा बाद विभागीय जांच के पश्चात बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब पुलिस द्वारा अभियुक्त के सभी बैंक खातों और फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई गई सरकारी नौकरी के दौरान अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच की जा रही है। सुमिताभवार्ता