Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:55 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र पुलिस ने चार करोड़ से अधिक के चंदन के लट्ठों के साथ पकड़े आठ अंतरराज्यीय तस्कर

तिरूपति 06 फरवरी (वार्ता) आंध्र प्रदेश में लाल चंदन तस्करी निरोधक कार्यबल (आरएसएएसटीएफ) की टीम ने अन्नामय्या जिले के वीरबल्ली गांव के निकट के जंगलों में कोवीतोनी टैंक से चार करोड 20 लाख से अधिक कीमत के लाल चंदन के 195 लट्ठे बरामद कर आठ अंतरराज्यीय तस्करों पर भी शिकंजा कसने में सफलता पायी है।
पुलिस की ओर से गुरूवार को जारी बयान में बताया गया कि आरएसएएसटीएफ के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बा रायडू के निर्देश पर आरएसएएसटीएफ दल ने बुधवार को वीरबल्ली के निकट वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
कार्य दल की टीम ने एक खड़ी मोटरसाइकिल और एक कार देखी। पुलिस को देखकर तस्कर जंगल में भागने लगे। हालांकि कार्यबल के जवानों ने पीछा कर आठ तस्करों को पकड़ लिया जबकि अन्य जंगल में भागने में सफल रहे।
कार्य दल के जवानों ने 10 लाल चंदन के लट्ठे, एक कार और एक मोटरसाइकिल जब्त की। गिरफ्तार किए गए सभी तस्कर तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के रहने वाले हैं।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को लाल चंदन की लकड़ियों के ढेर के बारे में जानकारी दी। टास्क फोर्स पुलिस कर्नाटक राज्य के होसकोटे तालुक के कटिकानिल्लू गांव गई और 185 लाल चंदन की लकड़ियां बरामद कीं और उन्हें जब्त कर लिया।
पुलिस ने कुल 195 लाल चंदन की लकड़ियां जब्त कीं, जिनका वजन छह टन से अधिक था और जिनकी कीमत 4.20 करोड़ रुपये से अधिक थी। श्री सुब्बा रायुडू ने 195 लाल चंदन की लकड़ियां जब्त करने के लिए टास्क फोर्स टीम के सदस्यों की सराहना की।
सोनिया अशोक
वार्ता