Wednesday, Mar 26 2025 | Time 02:29 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर का तस्कर त्रिपुरा सीमा पर हथियारों के साथ गिरफ्तार

अगरतला, 10 फरवरी (वार्ता) मणिपुर के एक युवक को बंगलादेश में हथियारों की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में त्रिपुरा के सीमावर्ती क्षेत्र खोवाई में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
त्रिपुरा पुलिस ने सोमवार को बताया कि अगरतला के सीमा शुल्क प्रभाग के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कथित तौर पर हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी सिंडिकेट से संबद्ध मणिपुरी युवक डांगशुआ मूलजी (25) रविवार रात गुवाहाटी-अगरतला स्पेशल ट्रेन में लुमडिंग से यात्रा कर रहा है और उसके पास अवैध हथियार तथा गोला-बारूद है।
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने लुमडिंग में ट्रेन पर चढ़ने के तुरंत बाद उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया था और रेलवे पुलिस को उसे ट्रैक करने के लिए अलर्ट किया था, जब तक कि वह ट्रेन से नहीं उतर गया। वह अगरतला से लगभग 45 किलोमीटर पहले तेलियामुरा स्टेशन पर उतरा और शाम को पश्चिमी सीमा वाले कस्बे खोवाई की ओर बढ़ा, जहां वह खुफिया जांच एजेंसियों की कड़ी निगरानी में था।”
अधिकारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे खोवाई के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता
More News
शाह ने ट्वीट में एआईएडीएमके-भाजपा संबंधों के पुनर्जीवन का दिया संकेत

शाह ने ट्वीट में एआईएडीएमके-भाजपा संबंधों के पुनर्जीवन का दिया संकेत

26 Mar 2025 | 12:32 AM

चेन्नई, 25 मार्च (वार्ता) एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

see more..