Thursday, Mar 27 2025 | Time 19:53 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


जेट प्रशिक्षण विमान हिंदुस्तान जेट ट्रेनर-36 का नाम बदलकर हुआ यशस

बेंगलुरु, 10 फरवरी (वार्ता) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रमुख जेट प्रशिक्षण विमान, हिंदुस्तान जेट ट्रेनर (एचजेटी-36) का नाम व्यापक संशोधनों के बाद 'यशस' रखा गया है, जिसका उद्देश्य इसकी प्रस्थान विशेषताओं और उड़ान में सुधार करना है।
सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार ने एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. डीके सुनील और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को यहां चल रहे एयरो इंडिया 2025 में औपचारिक रूप से नए नाम का अनावरण किया।
डॉ. सुनील ने कहा, “बेसलाइन इंटरमीडिएट प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म में बड़े पैमाने पर बदलावों ने इसकी क्षमताओं में काफी वृद्धि की है, जिससे एक नयी पहचान की आवश्यकता हुई है जो आधुनिक सैन्य विमानन प्रशिक्षण में इसकी निरंतर प्रासंगिकता को दर्शाती है। इसके आलोक में एचजेटी-36 को अब 'यशस' नाम दिया गया है।”
प्रशिक्षण प्रभावशीलता और परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए विमान में व्यापक उन्नयन किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक एवियोनिक्स और एक अति-आधुनिक कॉकपिट शामिल है। ये संवर्द्धन वजन घटाने और अप्रचलित आयातित घटकों को स्वदेशी लाइन रिप्लेसेबल यूनिट्स (एलआरयू) से बदलने में भी योगदान देते हैं।
स्टेज II पायलट प्रशिक्षण के लिए डिज़ाइन किया गया, यशस उग्रवाद और काउंटर-सतह बल संचालन, हथियार प्रशिक्षण और एरोबेटिक्स में भी सक्षम है।
यशस में स्टॉल और स्पिन युद्धाभ्यास, एरोबेटिक्स और एक हजार किलोग्राम तक के आयुध परिवहन जैसी क्षमताएं हैं। इसमें सिंगल-पॉइंट ग्राउंड ईंधन भरने और ईंधन भरने की प्रणाली भी है।
समीक्षा सैनी
वार्ता