राज्य » अन्य राज्यPosted at: Feb 13 2025 3:49PM सिद्दारमैया ने मेट्रो किराए की समीक्षा करने के दिये निर्देशबेंगलुरु,13 फरवरी (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक को हाल ही में मेट्रो किराया संशोधन में विसंगतियों को तत्काल दूर करने और असामान्य वृद्धि के मामले में किराए को कम करने के निर्देश दिये हैं। श्री सिद्दारमैया ने ‘एक्स’ पर कहा, “जिस तरह से बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बेंगलुरु मेट्रो किराया संशोधन को लागू किया है, उससे विसंगतियां पैदा हुई हैं और कुछ खंडों में किराया दोगुना से अधिक हो गया है। मैंने बीएमआरसीएल के एमडी से इन मुद्दों को तत्काल दूर करने तथा जहां वृद्धि असामान्य है वहां किराए को कम करने के लिए कहा है। यात्रियों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए।”इस बीच बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने हाल ही में नम्मा मेट्रो किराए में की गई वृद्धि की समीक्षा करने के कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम वृद्धि के खिलाफ जनता की मजबूत भावना का जवाब है।श्री सूर्या ने संवाददाताओं से कहा,“मैं मेट्रो की कीमतों की समीक्षा करने के माननीय मुख्यमंत्री के नये रुख का स्वागत करता हूं। पिछले दो-तीन दिनों से राजनीति करने के बजाय वे इसे पहले ही कर सकते थे। फिर भी, देर आए दुरुस्त आए। यह एक अच्छा फैसला है कि उन्होंने अधिकारियों को कीमतों को तर्कसंगत बनाने का निर्देश दिया है क्योंकि वास्तव में यह उनके आग्रह के कारण ही था कि कर्नाटक सरकार ने यह समीक्षा की।” उन्होंने दावा किया कि सरकार का यह फैसला किराया वृद्धि के खिलाफ जनता की तीव्र प्रतिक्रिया के मद्देनजर आया है।उन्होंने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि लोकतंत्र में लोगों की आवाज़ कैसे सुनी जाती है और लोकतांत्रिक तरीकों से सरकारों को जनता की जायज़ मांगों पर ध्यान देने के लिए कैसे मजबूर किया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि पिछले दो-तीन दिनों में मेट्रो की सवारियों में लगभग 50 से 60 हजार की गिरावट आयी है, जो किराया संशोधन के प्रति जनता में भारी असंतोष को दर्शाता है। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक बेंगलुरु मेट्रो में प्रतिदिन औसतन सात लाख से ज़्यादा लोग यात्रा करते हैं और किराए में संशोधन के बाद यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। कई यात्रियों ने यह कहते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की है कि किराए में वृद्धि से उन्हें परिवहन के वैकल्पिक साधनों की ओर जाना पड़ेगा, जिससे शहर की सड़कें पहले से ही भीड़भाड़ वाली हो जायेंगी।अशोक,आशावार्ता