राज्य » अन्य राज्यPosted at: Feb 13 2025 8:07PM बीजद टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कीभुवनेश्वर, 13 फरवरी (वार्ता) ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) की उच्चस्तरीय तथ्यान्वेषी टीम ने गुरुवार को नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की।टीम ने नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना का आकलन करने के लिए गुरुवार को लक्ष्मीपुर, कोरापुट का दौरा किया।वरिष्ठ नेताओं स्नेहांगिनी छुरिया, पद्मिनी डियान, कौशल्या हिकाका और सस्मिता मेलेका समेत प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार, स्थानीय अधिकारियों और समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और प्रत्यक्ष जानकारी जुटायी।टीम ने घटन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की तथा दोषियों के खिलाफ तत्काल एवं सख्त कार्रवाई की मांग की। टीम ने पुलिस से जांच में तेजी लाने और बिना देरी के न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।टीम बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को न्याय के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।अशोक,आशावार्ता