Thursday, Mar 20 2025 | Time 05:00 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


बीआरएस प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 19 फरवरी को

हैदराबाद 13 फरवरी (वार्ता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 19 फरवरी को यहां बैठक आयोजित की गयी है।
तेलंगाना भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी समिति, जिला पार्टी अध्यक्ष, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक, निगम अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, डीसीसीबी और डीसीएमएस अध्यक्ष और पार्टी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी सहित सभी स्तरों पर पार्टी के नेता शामिल होंगे।
बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें पार्टी की नीतियों, सदस्यता पंजीकरण और संरचनात्मक संगठन पर चर्चा की जायेगी।
अशोक
वार्ता