Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:39 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में राजस्व निरीक्षक एक लाख रूपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

हैदराबाद 13 फरवरी (वार्ता) तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सिद्दीपेट जिले के दुब्बाका तहसीलदार कार्यालय के राजस्व निरीक्षक (आरआई) को एक लाख रूपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि आरोपी मान्यम नरसिम्हा ने सिद्दीपेट जिले के अप्पनपल्ली गांव निवासी राजी रेड्डी से कुंभम सुजाता के नाम पर पट्टा भूमि के उत्तराधिकार की प्रक्रिया के लिए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर एसीबी अधिकारियों ने योजनाबद्ध ढंग से आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया और हैदराबाद के नामपल्ली में एसपीई और एसीबी मामलों के प्रथम अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया ।
अशोक
वार्ता