Thursday, Mar 27 2025 | Time 19:13 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


सीआरपीएफ जवान ने लामसांग शिविर में गोली चलाई , दो जवानों की मौत

इंफाल 13 फरवरी (वार्ता) मणिपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने गुरुवार रात लामसांग शिविर के अंदर अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। जवान ने बाद में खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा, ''सीआरपीएफ कैंप के अंदर एक संदिग्ध भाईचारे की हत्या का मामला सामने आया है। जवान ने सर्विस हथियार का इस्तेमाल करके आत्महत्या भी कर ली। जवान एफ-120 कंपनी सीआरपीएफ से था।''
वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जांगिड़
वार्ता