Sunday, Apr 27 2025 | Time 11:43 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में 15 बंगलादेशी नागरिक और तीन भारतीय दलाल गिरफ्तार

अगरतला, 28 फरवरी (वार्ता) त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में कैलाशहर के सीमावर्ती गांवों में घुसपैठ के खिलाफ चलाये गये अभियान में तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और सात बच्चों समेत 13 बंगलादेशी नागरिकों तथा तीन भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को यहां बयान जारी करके कहा कि सभी बंगलादेशी मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रगंज, नेत्रोकोना और बारिसल जिलों के निवासी हैं, जबकि भारतीय दलालों की पहचान असम के सिलचर के काजल दास तथा त्रिपुरा में उनाकोटी के अजीत दास और धलाई के प्रसनजीत देवनाथ के रूप में की गयी है।
सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार रात अगरतला रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दो भारतीय नागरिकों को पकड़ा गया, जो बंगलादेशियों को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कराते थे।
बयान में कहा गया कि त्रिपुरा पुलिस के सहयोग से एक और विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें दो बंगलादेशी नागरिकों को पुराने ओएनजीसी के पास से पकड़ा गया, जब वे इस पार से बंगलादेश में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
यामिनी,आशा
वार्ता