Sunday, Apr 27 2025 | Time 11:56 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


चंद्रबाबू में दूरदर्शिता की कमी, विपक्ष पर उगल रहे हैं जहर : वाईएसआरसीपी विधायक

विजयवाड़ा 02 मार्च (वार्ता)युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) विधायक तातिपर्थी चंद्रशेखर ने चंद्रबाबू नायडू की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की तथा उन पर दूरदर्शिता की कमी और अपने बयानों के माध्यम से जहर उगलने का आरोप लगाया।
श्री चंद्रशेखर ने श्री नायडू की निंदा की और कहा कि उन्होंने बेलगाम और भड़काऊ तरीके से बोलते हुए मुख्यमंत्री के इरादों पर सवाल उठाए। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम की टिप्पणियां द्वेष और प्रतिशोध से भरी हैं।
उन्होंने श्री नायडू के बयानों को घृणास्पद और विभाजनकारी बताया और कहा कि ये टीडीपी नेता अच्चेन्नायडू की टिप्पणियों का ही विस्तार प्रतीत होते हैं जिन्होंने कथित तौर पर नायडू से पार्टी को वित्तीय सहायता देने वालों का पक्ष लेने के लिए कहा था।
श्री चंद्रशेखर ने गृह मंत्री के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि अगर सरकार चाहे तो वाईएसआरसीपी नेता सड़कों पर नहीं उतर पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों पर अहंकार और द्वेष के साथ बोलने का आरोप लगाया।
विधायक ने श्री नायडू के नेतृत्व पर गंभीर चिंता जताई और सवाल किया कि क्या वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे और क्या उनका शासन केवल टीडीपी नेताओं या पूरी जनता के लिए है। श्री नायडू मुख्यमंत्री के रूप में अपनी स्थिति को सुरक्षित रखने के लिए अपने बेटे लोकेश के निर्वाचन क्षेत्र में धन भेज रहे हैं, जबकि सरकार पर सवाल उठाने वाले वाईएसआरसीपी नेताओं को झूठे मामलों और कारावास का सामना करना पड़ रहा है।
श्री चंद्रशेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन के कार्यकाल के साथ इसकी तुलना करते हुए कहा कि जगन ने जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव किए बिना शासन किया, जबकि मौजूदा गठबंधन सरकार पक्षपात में डूबी हुई है। उन्होंने प्रशासन पर श्री रेड्डी समुदाय को निशाना बनाने और दलित अधिकारियों को परेशान करने का आरोप लगाया, श्री नायडू से उनकी टिप्पणी के लिए तत्काल माफी मांगने तथा राज्यपाल और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने का आग्रह किया।
सोनिया अशोक
वार्ता