राज्य » अन्य राज्यPosted at: Mar 11 2025 12:54PM बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कियाजम्मू 11 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ जवानों ने 10-11 मार्च की रात को सांबा सेक्टर के खोरा पोस्ट के पास संदिग्धों की हरकत देखी। उन्होंने कहा, ''जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।'' उन्होंने बताया कि सुबह होते ही बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा, ''इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।'' उल्लेखनीय है कि गत आठ मार्च को बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा और कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जांगिड़वार्ता