राज्य » अन्य राज्यPosted at: Mar 11 2025 7:20PM पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने टोटो समुदाय से की मुलाकात, विकास सबंधित समस्याओं पर की चर्चाअलीपुरद्वार, 11 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस मंगलवार को अलीपुरद्वार जिले के टोटोपाड़ा गाँव में टोटो समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। श्री बोस का यह दौरा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आयोजित आमार ग्राम कार्यक्रम के तहत हो रहा है, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।राज्यपाल ने टोटो समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी प्राथमिक समस्याओं – रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढाँचे की कमी – पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर धनी राम टोटो, जो समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार से स्थायी विकास योजनाओं की माँग की, जिससे टोटो जनजाति का सामाजिक और आर्थिक उत्थान हो सके।स्थानीय निवासी बिरेन टोप्पो ने कहा, 'हमारे गाँव में रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। सरकार इस पर ध्यान देगी, तो हमारा भविष्य बेहतर हो सकता है।''सं, समीक्षावार्ता