राज्य » अन्य राज्यPosted at: Mar 12 2025 6:04PM विजयेंद्र ने गहलोत से सरकार को असंवैधानिक कदम उठाने से रोकने का किया अनुरोधबेंगलुरु 12 मार्च (वार्ता) कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने बुधवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राज्य सरकार को गारंटी कार्यान्वयन समितियों के माध्यम से विधायकों के अधिकारों को कम करने जैसे असंवैधानिक कदम उठाने से रोकने का अनुरोध किया। श्री येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा-जद(एस) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गहलों को आज यहां इस संबंध में ज्ञापन सौँपा। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए तालुक, जिला और राज्य स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति करके निर्वाचित प्रतिनिधियों को दरकिनार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और अपने ही निर्वाचन क्षेत्रों में विधायकों को दरकिनार कर रही है। अपने शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री ने स्कूल और कॉलेज की निगरानी समितियों को निर्वाचित विधायकों के बजाय गारंटी कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष से सिफारिशें लेने का निर्देश दिया था। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य में ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की अपनी मंशा की घोषणा करते हुए कहा कि मंत्री विधायकों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर कर रहे हैं। अशोक, उप्रेतीवार्ता