Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:17 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


मीसा के तहत बंद रहे ओडिशा के 23 और बंदियों को मिलेगी मासिक पेंशन

भुवनेश्वर, 10 मई (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 23 और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम
(मीसा) के तहत बंदियों को पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है, जिनमें मीसा के अंतर्गत गिरफ्तार 19 और डीआईएसआईआर प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार चार बंदी शामिल हैं।
इससे पहले 21 मीसा बंदियों के लिये पेंशन स्वीकृत की गयी थी। इन 23 लोगों के जुड़ने के बाद अब राज्य में कुल 44 पूर्व बंदियों को पेंशन योजना के लिये पात्र माना गया है।
प्रत्येक लाभार्थी को 20,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी तथा उनके सभी चिकित्सा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किये जायेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने ओडिया स्वतंत्रता की भावना को मूर्त रूप प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित करने की कोशिश की है। इस पहल में स्वतंत्रता सेनानियों के भत्ते में बढ़ोत्तरी की गयी है तथा आपातकाल के दौरान मीसा अधिनियम के अंतर्गत जेल में बंद लोगों को पेंशन भी प्रदान की गयी है।
उल्लेखनीय है कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच देश में लगाये गये आपातकाल के विरोध में अनेक लोगों को मीसा, डीआईआर और डीआईएसआईआर कानूनों के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था।
ओडिशा सरकार ने निर्णय लिया है कि एक जनवरी 2025 तक सभी जीवित कार्यकर्ता पेंशन और चिकित्सा लाभ के लिये पात्र होंगे।
अभय.श्रवण
वार्ता