राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 10 2025 8:38PM तेलंगाना नागरिकों की सहायता के लिए व्यापक इंतजामहैदराबाद, 10 मई (वार्ता) तेलंगाना सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी संघर्ष के बीच फंसे लोगों की सहायता के लिए व्यापक उपाए किए हैं।तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के निर्देश पर नयी दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन को राहत और समन्वय कार्यों के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। वहां 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित है और अब तक लगभग 30 मदद कॉल प्राप्त करके उनका समाधान किया जा चुका है।सीमा क्षेत्रों से लौट रहे तेलंगाना नागरिकों के लिए तेलंगाना भवन में मुफ्त भोजन, आवास और चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर बाहर भी ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। लोगों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए परिवहन सहायता दी जा रही है। प्रभावित जिलों के प्रशासन से लगातार समन्वय किया जा रहा है।स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तेलंगाना निवासियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में मदद की जा रही है। तेलंगाना भवन केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में है और सुरक्षा निर्देशों का पालन कर रहा है। अब तक जम्मू-कश्मीर से आठ लोग सुरक्षित तेलंगाना भवन पहुंच चुके हैं, जिन्हें पूरी देखभाल दी जा रही है और उन्हें जल्द ही उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।विज्ञप्ति के अनुसार, रेजिडेंट आयुक्त ने राहत कार्यों की निगरानी करते हुए, आधी रात को निरीक्षण किया ताकि फंसे हुए नागरिकों के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित की जा सके। तेलंगाना सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।श्रद्धा,आशावार्त