Saturday, Jun 21 2025 | Time 17:05 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


शुभेंदु अधिकारी ने पुरी मंदिर के सेवादार को निलंबित करने का स्वागत किया

कोलकाता 12 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा मंदिर के वरिष्ठ सेवादार रामकृष्णा दासमोहापात्रा को निलंबित किए जाने का स्वागत किया है।
सेवादार ने कथित रूप से पिछले महीने पूर्वी मिदिनीपुर में नवनिर्मित दीघा जगन्नाथ मंदिर में पुरी मंदिर की बची नीम की लकड़ियों का उपयोग जाने की बात कही थी।
श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने सेवादार रामकृष्णा दासमोहापात्रा को दीघा मंदिर में उनकी कथित भूमिका को लेकर एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है।”
भाजपा नेता और नंदीग्राम के विधायक ने कहा, “मैं दीघा जगन्नाथ सांस्कृतिक केन्द्र विवाद में उनकी अनैतिक रूप से शामिल होने पर इस दिशा में लिए गए निर्णय का स्वागत का करता हूं।”
श्री अधिकारी ने कहा, “दासमोहापात्रा ने दुनियाभर के लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को गहराई तक चोट पहुंचायी है। उन्होंने कहा कि इस निलंबन से सख्त संदेश गया है कि पुरी में हमारे पूज्य महाप्रभु श्री जगन्नाथ धाम की पवित्रता को बनाये रखा जाना चाहिए। सनातनी समुदाय इस निर्णय से खुश होगा।”
जांगिड़, उप्रेती
वार्ता