Saturday, Jun 21 2025 | Time 17:07 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

इंफाल 12 मई (वार्ता) मणिपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आंशिक गिरावट के साथ 91 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।
परीक्षा नियंत्रक अयम थोई सिंह ने सोमवार को बताया कि इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 36,943 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हूुए, जबकि पिछले वर्ष यह 93 प्रतिशत था।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी प्रमाणपत्र-सह-ग्रेड विवरण में अंकों को प्रदर्शित किए बिना ग्रेड और ग्रेड पॉइंट सिस्टम शुरू किया जा रहा है। नयी प्रणाली को अपनाना एनईपी-2020 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों पर अनावश्यक दबाव और तनाव डाले बिना छात्रों के समग्र प्रदर्शन को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि एचएसएलसी परीक्षा की घोषणा के बाद सभी उम्मीदवारों को मूल प्रमाणपत्र-सह-ग्रेड विवरण जारी किया जाएगा। एचएसएलसी परीक्षा, 2025 के असफल अभ्यर्थी 2026 की परीक्षा में नियमित अभ्यर्थी के रूप में पुनः शामिल होना चाहते हैं, उन्हें परिणाम घोषित होने की तिथि से 45 दिनों के भीतर अपने संबंधित विद्यालयों में कक्षा-10 में पुनः प्रवेश दिया जा सकता है।
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
अशोक, उप्रेती
वार्ता