Saturday, Jun 21 2025 | Time 15:53 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


छह वर्षीय ब्रेन डेड बालक ने किडनी दान कर दो बच्चों को नया जीवन दिया

भुवनेश्वर 12 मई (वार्ता) ओडिशा में छह वर्षीय ब्रेन डेड बालक ने किडनी दान कर दो बच्चों को नया जीवन दिया है।
सम अल्टीमेट मेडिकेयर ने एक बार फिर जीवन रक्षक अंग दान की सुविधा प्रदान की तथा गंभीर देखभाल और अंग प्रत्यारोपण पहलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।
दुर्घटना के बाद ब्रेन डेड घोषित किए गए छह वर्षीय बालक की किडनी सोमवार को भुवनेश्वर के दो अस्पतालों को दान कर दी गयी, जिससे प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले दो बच्चों को उम्मीद की किरण दिखाई दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारीपदा में लोहे का भारी गेट गिरने से बालक के मस्तिष्क में गंभीर चोट लग गयी थी। उसका पहले बालासोर के एक अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में 7 मई को उसे सम अल्टीमेट मेडिकेयर में स्थानांतरित कर दिया गया। चिकित्सा दल के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने दो बार एपनिया परीक्षण किया, जिसके बाद बालक को आधिकारिक तौर पर ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।
अस्पताल की चिकित्सा दल द्वारा परामर्श दिए जाने के बाद शोकाकुल माता-पिता ने अन्य बच्चों के जीवन को बचाने में मदद करने के लिए अपने बेटे के अंग दान करने का साहसी निर्णय लिया। अस्पताल ने तुरंत राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ) के साथ समन्वय किया और लड़के की किडनी को एम्स भुवनेश्वर और एक निजी अस्पताल में भेजने का फैसला किया। अंगों को सफलतापूर्वक निकाला गया और संबंधित सुविधाओं में भेज दिया गया।
अशोक
वार्ता