राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 12 2025 11:57PM तेलंगाना सरकार ने चार नए आरटीआई आयुक्त नियुक्त किएहैदराबाद 12 मई (वार्ता) तेलंगाना सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 के तहत राज्य सूचना आयोग में चार नए आयुक्त नियुक्त किए हैं।मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार नवनियुक्त आरटीआई आयुक्तों में वरिष्ठ पत्रकार बोरड्डी अयोध्या रेड्डी और पी.वी. श्रीनिवास राव शामिल हैं, जबकि अन्य दो सुश्री मोहसिना परवीन और देशला भूपाल हैं।आयुक्त अपने पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे।श्री अयोध्या रेड्डी वर्तमान में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हैं, जबकि श्रीनिवास राव वर्तमान में बिग टीवी के प्रधान संपादक हैं।सुश्री मोहसिना पेशे से वकील हैं और तेलंगाना राज्य वक्फ न्यायाधिकरण हैदराबाद की पूर्व सदस्य हैं।सरकार ने पहले भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रशेखर रेड्डी को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था।अशोकवार्ता