Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:36 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल के नेताओं ने वालोंग में निकाली तिरंगा यात्रा, 1962 के योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

ईटानगर, 13 मई (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने देशभक्ति और एकता का भावपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को चीन से सटी सीमा वॉलोंग (अंजॉ जिले) में तिरंगा यात्रा निकाली।यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की हालिया सफलता के मद्देनजर निकाली गयी, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचों को तवाह कर दिया था।
कैबिनेट आपके द्वार कार्यक्रम से पहले अरुणाचल के मुख्यमंत्री खांडू ने वॉलोंग में तिरंगा यात्रा निकाली। भारतीय सेना, स्थानीय नागरिकों और नेताओं की भागीदारी के साथ यह यात्रा वॉलोंग वॉर मेमोरियल पर समाप्त हुई, जहां 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम सरकार की जनसंपर्क और कुशल शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
श्री खांडू ने तिरंगा यात्रा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, “देश के पूर्वी सीमांत पर देशभक्ति की भावना ने हमारे राष्ट्रप्रेम को फिर से जागृत किया और सेना के प्रति समर्थन को मजबूत किया।” कार्यक्रम में उपस्थित विधि एवं न्याय मंत्री केंटो जिनी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
श्री जिनी ने कहा कि ऐतिहासिक स्थल वॉलोंग में तिरंगा थामना देश की आत्मा से जुड़ने जैसा अनुभव है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की सराहना करते हुए इसे देश की शक्ति, संकल्प और सीमा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। यह कार्यक्रम में देशभक्ति नारों, ध्वजारोहण और स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वॉलोंग राष्ट्रगौरव और स्मृति का प्रतीक बना।
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता