Saturday, Jun 21 2025 | Time 17:15 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में मानसून पूर्व वर्षा के कारण 1000 से ज्यादा लोग विस्थापित

अगरतला, 13 मई (वार्ता) त्रिपुरा में पिछले दो दिनों में मानसून से पहले हुई बारिश के दौरान तेज हवा और आंधी ने राज्य में काफी तबाही मचा दी है, जिससे 1,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गये हैं, जबकि 1,835 घर क्षतिग्रस्त हुये हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि आठ जिलों में से सबसे ज़्यादा प्रभावित पश्चिमी त्रिपुरा जिला है। भारी बारिश और आंधी के कारण पश्चिमी जिले के मोहनपुर में 51 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि 614 घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए । लगभग 1,145 घरों के आंशिक रूप से ध्वस्त होने की खबर है।
इस बीच राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन ने चार राहत शिविर खोले हैं। इनमें 153 परिवारों के 455 लोगों को अखिलचेरा इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल में, 68 परिवारों के 175 लोगों को सांखला एसबी स्कूल में, 49 परिवारों के 150 लोगों को चंदीचेरा एसबी स्कूल में और 65 परिवारों के 211 लोगों को गयामनी इंग्लिश मीडियम जेबी स्कूल में पनाह दी गयी है।
पश्चिमी जिले के जिरानिया उपखंड में चार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि सिपाहीजाला जिले में दो घर बुरी तरह से और दो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये, उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर उपखंड में एक पेड़ गिरने से एक प्रमुख सड़क अवरुद्ध हो गयी, जिसे बाद में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने साफ कर दिया। गोमती जिले में पांच बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं।
अगरतला में मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के लिये ‘आरेंज’ चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक अगले तीन दिनों में राज्यभर में भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और तेज़ हवायें चलने का अनुमान है।
नवनी.श्रवण
वार्ता