कोलकाता, 13 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।
सीबीएसई ने मंगलवार को कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परीक्षा परिणाम घोषित किये। बाहरवीं में जहां कुल 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं कक्षा 10 में 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इस साल कुल 42 लाख से ज़्यादा छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, जो 15 फ़रवरी से चार अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस साल सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले मेरे सभी प्यारे छात्रों को हार्दिक बधाई।”
सुश्री बनर्जी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “जिन लोगों ने असफलताओं का अनुभव किया है, कृपया निराश न हों, मुझे आपकी भविष्य की सफलता पर पूरा भरोसा है। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा आप सभी के साथ हैं।”
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता