Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:15 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


ऐतिहासिक आदि कैलाश यात्रा शुरू, पहला दल रवाना

नैनीताल, 14 मई (वार्ता) उत्तराखंड की ऐतिहासिक आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा बुधवार से शुरू हो गई। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंध निदेशक (एमडी) विनीत तोमर यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
यात्रा आज भीमताल से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। केएमवीएन की ओर से यात्रियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। पहले यात्रा दल में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखंड के कुल 20 श्रद्धालु शामिल हैं।
श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
श्री तोमर ने कहा कि केएमवीएन की ओर से हर साल आदि कैलाश यात्रा कराई जाती है। इस वर्ष इस यात्रा में 12 दल आदि कैलाश जायेंगे और अभी तक 119 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु कैंची धाम, अल्मोड़ा का गोल्ज्यू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम समेत अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता