राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 16 2025 8:11PM सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहाड़ी शैली में बनेगा नया पंत संग्रहालयनैनीताल, 16 मई (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर नये संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। नया संग्रहालय पहाड़ी शैली में निर्मित किया जाएगा।यह बात संस्कृति सचिव युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को अपने दो दिनी दौरे के अंतिम दिन अल्मोड़ा में कही। श्री पंत ने लोक कलाकारों के साथ बैठक की और निर्माणाधीन मल्ला महल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आलोक पांडेय और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा बताया गया कि वर्तमान गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय में केवल पाँच वीथिकाएं हैं, जिससे संग्रहालय में संग्रहित सभी कलाकृतियों को एक साथ प्रदर्शित नहीं किया जा सकती हैं। लगभग 70 प्रतिशत कलाकृतियों से लोक कलाकार और संस्कृति प्रेमी वंचित हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि नया संग्रहालय भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन का वाह्य आवरण पहाड़ी स्थापत्य शैली में तैयार किया जाएगा। साथ ही वर्तमान संग्रहालय के भूतल में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी तथा नवीन संग्रहालय भवन को मल्ला महल से जोड़ा जाएगा, जिससे यह एकीकृत सांस्कृतिक परिसर के रूप में विकसित हो सके।सचिव श्री पंत ने प्रागैतिहासिक महत्व की लाखुडियार गुफा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गुफा के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के के निर्देश दिए। साथ ही गुफा की ऐतिहासिकता को प्रमाणित करने हेतु कार्बन डेटिंग कराने और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए टिकटिंग का भी प्रस्ताव रखा।रवीन्द्र.संजय वार्ता