राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 16 2025 10:32PM अरुणाचल: तिरप में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने के लिए निकाली गयी तिरंगा यात्राईटानगर 16 मई (वार्ता) आंध्रप्रदेश में तिरप जिले के मुख्यालय खोंसा में सशस्त्र बलों के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तिरप जिला इकाई द्वारा समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ), गैर सरकारी संगठनों, पूर्व सैनिकों, व्यापारिक समुदाय और छात्रों के साथ संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों और राष्ट्र के प्रति उनकी निरंतर सेवा के प्रति एकता और श्रद्धा की मजबूत अभिव्यक्ति की गई। तिरंगा यात्रा टैक्सी स्टैंड से शुरू होकर उपायुक्त कार्यालय से गुजरी और खोंसा बाजार में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल लोगों ने बैनर ले रखे थे और ''भारत माता की जय'', ''देश की सेना जिंदाबाद'', ''नरेंद्र मोदी जिंदाबाद'', ''नारी शक्ति देश की शक्ति'', ''भारतीय वायु सेना जिंदाबाद'' और ''भारतीय नौसेना जिंदाबाद'' जैसे देशभक्ति के नारे लगाए। भाजपा तिरप जिला अध्यक्ष लंकम वांगसू ने कहा कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सहित सशस्त्र बलों को सम्मान देने के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने और देश की संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी वीरता दिखाई। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न धार्मिक समूहों सहित यात्रा में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों और संगठनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।जांगिड़वार्ता