Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:09 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


डीवीएसी ने अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के परिसरों पर छापे मारे

चेन्नई 17 मई (वार्ता) तमिलनाडु में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने शनिवार को तिरुवन्नामलाई जिले के अरनी कस्बे के पास सेवुर गांव में अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री सेवुर एस. रामचंद्रन के आवासों पर छापे मारे।
श्री रामचंद्रन अन्नाद्रमुक के पिछले शासनकाल में मानव संसाधन एवं सीई मंत्री के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने कथित तौर पर अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।
रिपोर्ट के अनुसार छापे उनके दो बेटों विजयकुमार और संतोषकुमार से जुड़े स्थानों पर भी मारे गए। ये दोनों बेटे क्रमशः तिरुवन्नामलाई और वेल्लोर जिले में हैं।
इस बीच अन्नाद्रमुक महासचिव और विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने छापेमारी की निंदा की और इसे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि अन्नाद्रमुक इस तरह की हरकतों से हिल नहीं सकती।
जांगिड़
वार्ता