Wednesday, Jun 18 2025 | Time 00:55 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


‘ऑपरेशन सिंदूर’ के परिप्रेक्ष्य में विश्व दौरा करने वाले 51 प्रतिनिधियों में बंगाल के दो सांसद शामिल

कोलकाता 18 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल के दो सांसद समिक भट्टाचार्य (भारतीय जनता पार्टी) और यूसुफ पठान (तृणमूल कांग्रेस) विभिन्न राजनीतिक दलों के उन 51 नेताओं, सांसदों और पूर्व मंत्रियों में शामिल हैं जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के परिप्रेक्ष्य में दुनिया की राजधानियों का दौरा करने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होंगे।
प्रतिनिधिमंडलों के इस दौरे का उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के आलोक में आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को पेश करना है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से जारी सूची के अनुसार श्री भट्टाचार्य वरिष्ठ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम के आठ सदस्यों में से एक होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन , फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क के दौरे पर 23 मई को रवाना होगा। इस दल के अन्य सदस्य हैं दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन।
श्री पठान जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के नौ सदस्यों में शामिल हैं, जो 21 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना होगा। इस दल के अन्य सदस्य हैं अपराजिता सारंगी (भाजपा), बृज लाल (भाजपा), जॉन ब्रिटास (माकपा), प्रदान बरुआ (भाजपा), हेमंग जोशी (भाजपा), पूर्व मंत्री खुर्शीद और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार।
श्री भट्टाचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर कहा , “आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता। आगामी 23 मई से मैं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश फैलाने के लिए प्रमुख देशों का दौरा करूंगा। सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ एकजुट हैं। ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर किसी राजनीतिक विभाजन की उम्मीद नहीं है। सरकार ऐसे व्यक्तियों का चयन करती है जिन्हें वह कार्य के लिए उपयुक्त समझती है। यह अपनी कार्यप्रणाली का पालन करती है और उसी के अनुसार काम करना जारी रखेगी।”
श्री पठान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार से औपचारिक संचार प्राप्त करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी।
सूत्रों ने बताया कि श्री पठान को शनिवार रात श्री रिजिजू का फोन आया था और उन्होंने कहा कि वह पार्टी को सूचित करेंगे और फिर निर्णय लेंगे। बैजयंत पांडा और रविशंकर प्रसाद (भाजपा) , संजय कुमार झा (जदयू), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), शशि थरूर (कांग्रेस), कनिमोझी (द्रमुक) और सुप्रिया सुले (राकांपा-एसपी) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बेल्जियम के ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय सहित कुल 32 देशों का दौरा करेंगे।
प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में सात से आठ राजनीतिक नेता शामिल हैं और उन्हें पूर्व राजनयिकों का समर्थन प्राप्त है। भाग लेने वाले 51 राजनीतिक नेताओं में से 31 सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हैं हैं, जबकि शेष 20 गैर-राजग दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अशोक
वार्ता