राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 19 2025 3:44PM सांसद राजू बिष्ट ने सेलब्रिज में आयी दरार को लेकर गडकरी से त्वरित हस्तक्षेप करने की मांग कीदार्जिलिंग, 19 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने सोमवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग-717ए पर स्थित सेलब्रिज में आई गंभीर संरचनात्मक दरारों को लेकर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। गौरतलब है कि यह पुल बागराकोट, कालिम्पोंग जिले के समीप स्थित है और अभी इसका आधिकारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।सांसद बिष्ट के अनुसार स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह सामने आया है कि इस पुल की सतह और आधार पर दरारें पड़ गई हैं और आसपास की जमीन भी धंस रही है। जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि इस पुल को बने हुए महज छह महीने ही हुए हैं और इस क्षेत्र में मानसून का आगमन होने वाला है।श्री बिष्ट ने रात्रि में खतरे की स्थिति स्थानीय नागरिकों द्वारा सेरोटी गोलाई क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की कमी की समस्या को भी उजागर किया गया है। उन्होंने मंत्रालय से अनुरोध किया है कि इस सड़क खंड पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सांसद ने कहा कि क्षेत्र में एनएचआईडीसीएल के तहत चल रहे सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। श्री बिष्ट ने पत्र में यह भी कहा कि यह मुद्दा सिर्फ निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित नहीं है, बल्कि हजारों दैनिक यात्रियों की सुरक्षा और सार्वजनिक अवसंरचना की विश्वसनीयता से भी जुड़ा है। उनके अनुसार, समय पर हस्तक्षेप से जनता का एनएचआईडीसीएल पर विश्वास बहाल होगा और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सकेगा। सं उप्रेतीवार्ता