राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 19 2025 7:19PM हाईकोर्ट ने रामनगर में पेड़ों के अवैध कटाई पर सरकार से मांगा जवाबनैनीताल, 19 मई (वार्ता) उत्तराखंड के रामनगर में गुलरभोज में 250 से 300 पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में उच्च न्यायालय ने सरकार से जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले में ग्रीष्म अवकाश के बाद सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ में इस मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। रामनगर निवासी विमल सिंह की ओर से इस मामले को चुनौती देते हुए कहा गया कि रामनगर वन प्रभाग के गुलरभोज बीट में खैर और सागवान के 250 से 300 पेड़ों को काट दिया गया है। वन विभाग की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। खंडपीठ ने इस प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब देने को कहा है। इस मामले में ग्रीष्म अवकाश के बाद सुनवाई होगी। रवीन्द्र.अभय वार्ता