राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 19 2025 9:59PM आंध्र प्रदेश में 300 एकड़ में ड्रोन सिटी बनेगीविजयवाड़ा 19 मई (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कुरनूल जिले में 300 एकड़ में ड्रोन सिटी बनाये जाने की सोमवार को घोषणा की।अमरावती के निकट सचिवालय में अधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित ड्रोन सिटी ओर्वाकल औद्योगिक नोड में 300 एकड़ में स्थापित की जाएगी।उन्होंने बताया कि पहले चरण में 116 एकड़ जमीन शामिल होगी और 38 कंपनियों ने भागीदारी में रुचि दिखाई है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है और निविदा प्रक्रिया 12 जून तक पूरी हो जाएगी।अशोकवार्ता