राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 19 2025 10:27PM तमिलनाडु में टैंक की सफाई के दौरान दो लोगों की मौतचेन्नई 19 मई (वार्ता) तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में सोमवार को एक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार कर्मचारी टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे, तभी उन्होंने जहरीली गैस अंदर ले ली और बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि जब इन लोगों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों को सूचित किया। पुलिस ने इन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया एवं अन्य दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिरुपुर के जिला कलेक्टर टी. क्रिस्टुराज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए।जांगिड़वार्ता