राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 20 2025 12:53PM तेलंगाना राजभवन में चोरी की घटना की मीडिया रिपोर्टें भ्रामक:पुलिसहैदराबाद, 20 मई (वार्ता)तेलंगाना पुलिस ने साफ किया है कि राजभवन से संवेदनशील दस्तावेज की कथित चोरी की मीडिया रिपोर्ट भ्रामक और झूठी हैं। शहर पुलिस ने राजभवन में कथित चोरी संबंधी हालिया मीडिया रिपोर्टों पर एक आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें दावा किया गया था कि बाहरी लोगों ने संवेदनशील दस्तावेज चोरी किए।अधिकारियों ने इन रिपोर्टों को झूठा और भ्रामक बताया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ऐसी किसी भी घटना का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है।सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) पंजागुट्टा एस मोहन कुमार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह घटना एक निलंबित कर्मचारी से जुड़े आंतरिक अनुशासनात्मक और आपराधिक मामले से संबंधित है। दस मई, 2025 को एक महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई कि आईटी हार्डवेयर कर्मचारी श्रीनिवास (45) नाम के एक सहकर्मी ने उनकी तस्वीरों को अभद्र बनाकर दूसरे सहकर्मी के साथ साझा किया। जांच के बाद, श्रीनिवास को 12 मई को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद, श्रीनिवास को विभागीय और कानूनी प्रक्रिया के तहत निलंबित कर दिया गया।वह निलंबन के दौरान बिना अनुमति के राजभवन कार्यालय में घुसकर सिस्टम की हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए। रिपोर्टों के अनुसार, उसमें आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। चौदह मई को राजभवन के आईटी मैनेजर की शिकायत पर दूसरा मामला दर्ज हुआ। पंद्रह मई को श्रीनिवास दोबारा गिरफ्तार हुआ, हार्ड डिस्क बरामद की गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घटना में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था और न ही कोई संवेदनशील दस्तावेज चोरी हुए। मीडिया से अपील की गई है कि वे खबरें प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें।श्रद्धा,आशावार्ता