राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 20 2025 1:05PM बीसलपुर का युवक अवैध गांजा सहित ऋषिकेश में गिरफ्तारदेहरादून, 20, मई (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत, लक्ष्मण झूला में मंगलवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र का एक युवक अवैध नशीले पदार्थ गांजा सहित पकड़ा है। पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने बताया कि ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत, लक्ष्मण झूला थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान, भूतनाथ टैक्सी स्टैंड के पास से एक युवक सन्तोष(23) निवासी ग्राम लीलापुर मुढिया, थाना बिलसंडा, तहसील बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को 3.9 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना लक्ष्मण झूला पर मुकदमा अपराध संख्या 31/25, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट, पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।सुमिताभ सैनीवार्ता