राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 20 2025 2:13PM दिल्ली-जयपुर के लाेगों के अपहरण मामले में मणिपुर में चार लोग गिरफ्तारइंफाल, 20 मई (वार्ता) मणिपुर में दिल्ली और जयपुर के दो लोगों के अपहरण के सिलसिले में दो दिन चले तलाशी अभियान के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मणिपुर पुलिस ने कहा कि अपहरण की शिकायत दर्ज होने के बाद 18 मई को अभियान शुरू हुआ और आखिरकार इंफाल पश्चिम जिले के हिमालयन टाइल्स नाका से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। अपह्रत किये गये लोगों को बचा लिया गया है।पुलिस ने कहा कि दोनों से नेटवर्किंग व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण देने का वादा किया गया था। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार,“पीड़ितों को नेटवर्किंग बिजनेस के लिए ट्रेनिंग दिलाने के झूठे वादे के तहत मणिपुर बुलाया गया था।”जब वे इंफाल पहुंचे तो अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया और धमकी दी। अपराधियों ने खुद को हथियारबंद गुंडों के रूप में पेश किया। उन्होंने फिरौती की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने चारों लोगों की पहचान हेलारी, लेम्बा, आनंद सिंह और नरेश सिंह के रूप में की है। उनके पास से एक .32 पिस्तौल और दो बंदूक के लाइसेंस बरामद किए गए हैं।सैनी,आशावार्ता