Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:09 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


आतंकवाद के खिलाफ केंद्र के सर्वदलीय राजनयिक मिशन में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी नामित

कोलकाता, 20 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी को आतंकवाद के खिलाफ केंद्र के सर्वदलीय राजनयिक मिशन में पार्टी सांसद यूसुफ पठान की जगह नामित किया।
सुश्री बनर्जी ने टीम में श्री पठान के नामांकन पर असंतोष व्यक्त किया था और उनका नाम वापस ले लिया था।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के 51 राजनीतिक नेता, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल हैं, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को पेश करने के लिए दुनिया की राजधानियों की यात्रा करने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होंगे।
पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक में पोस्ट लिखा,“हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष श्रीमती ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव श्री अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।”
पोस्ट में कहा गया है,“ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए अभिषेक बनर्जी का शामिल होना दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों लाता है। उनकी उपस्थिति न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी।” इससे पहले, जब केंद्र सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के लिए श्री पठान को नामित किया था, तो मुख्यमंत्री ने उनका नामांकन वापस ले लिया था और कहा था कि यह पार्टी नेतृत्व से परामर्श किए बिना किया गया था।
सुश्री बनर्जी ने हालांकि सोमवार को स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र के बहुपक्षीय राजनयिक मिशन का बहिष्कार नहीं कर रही है और औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने के बाद अपने प्रतिनिधियों को नामित करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रतिनिधियों का चयन पार्टी पर छोड़ दिया जाना चाहिए और केंद्र द्वारा तय नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कल कहा,“इस बारे में हमसे सलाह नहीं ली गई। आजकल, वे केवल संसदीय दल को सूचित करते हैं, मुख्य संगठन को नहीं। संसदीय दल नीतिगत निर्णय नहीं ले सकता।”
श्री अभिषेक बनर्जी ने कल एक बैठक में कहा,“जब आतंकवाद से लड़ने और राष्ट्रीय हितों की रक्षा की बात आती है, तो पार्टी केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। हालांकि, केंद्र एकतरफा फैसला नहीं कर सकता कि कौन किस पार्टी का प्रतिनिधित्व करेगा - प्रतिनिधिमंडल में आतंकवाद पीड़ितों के परिवार के सदस्य और सेना के अधिकारी भी शामिल होने चाहिए।”
पार्टी के सूत्रों ने कहा,“ केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज सुबह मुख्यमंत्री को फोन किया और दोनों ने काफी देर तक बात की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने प्रस्ताव दिया कि अभिषेक बनर्जी पार्टी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।”
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, श्री अभिषेक बनर्जी जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के नौ सदस्यों में से एक होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 21 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाएगा।
इस दल के अन्य सदस्य अपराजिता सारंगी (भाजपा), बृज लाल (भारतीय जनता पार्टी), जॉन ब्रिटास (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी), प्रदान बरुआ (भाजपा), हेमंग जोशी (भाजपा), पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार हैं।
समीक्षा,आशा
वार्ता