राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 21 2025 7:53PM एक राष्ट्र, एक चुनाव पर फीडबैक लेने उत्तराखंड पहुंची संयुक्त संसदीय समितिदेहरादून, 21 मई (वार्ता) केंद्रीय सरकार के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की नीति गठित करने के संदर्भ में देश भर में जन सुझाव जानने के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ने बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए।समिति ने एनटीपीसी, एनएचपीसी, टीएचडीसी औैर आरईसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ भी एक साथ चुनाव के विषय पर चर्चा की और उनकी राय जानी।इससे पहले, आज समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी और अन्य सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण के साथ देश में एक साथ चुनाव पर विचार विमर्श किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में एक साथ चुनाव कराने के संबंध में संविधान (129 वां संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून(संशोधन) विधेयक 2024 पर भारत सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति गठित की है। इस संबंध में संयुक्त संसदीय समिति अपने दो दिनी अध्ययन दौरे पर उत्तराखंड पहुंची है। समिति अपने अध्ययन दौरे के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को सबसे पहले मुख्य सचिव के साथ ही गृह, वित्त, विधि, शिक्षा विभागों के प्रमुखों, पुलिस महानिदेशक के साथ चर्चा करेगी। दोपहर बाद, बॉर कौंसिल के पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, आईआईटी रूड़की के प्रतिनिधियों के साथ एक साथ चुनाव पर बात करेगी और उनके सुझाव लेगी। स्थानीय स्तर की प्रमुुख हस्तियों के साथ चर्चा के लिए भी एक सत्र निर्धारित किया गया है।संयुक्त संसदीय समिति के दो दिवसीय अध्ययन दौरे में सुबह सवेरे एक घंटा योग के लिए निर्धारित किया गया है। योग शिविर सुबह साढे़ छह बजे से साढे़ सात बजे तक आयोजित किया जा रहा है।सुमिताभ.संजय वार्ता