Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:54 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विधवा लड़कियों को शामिल करने का निर्देश

भुवनेश्वर 21 मई (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विधवा लड़कियों को शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इससे पहले ओडिशा में लड़कियों की अंतर्जातीय शादियों के लिए सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा सहायता प्रदान की जाती थी।
श्री माझी ने यहां एक बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनकी बेटियों की शादी में सहायता करके बहुत मदद करेगी। बैठक में वंचित माता-पिता पर विवाह का वित्तीय बोझ कम करने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।
उन्होने संबंधित विभागों को सरकार द्वारा प्रायोजित विवाह उपहारों की व्यवस्था करने और सामूहिक आधार पर विवाह आयोजित करने तथा विभागों से सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी करने और योजना को बिना देरी के शुरू करने को कहा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष के लिए इस योजना के लिए 12 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग और महिला एवं बाल विकास विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग और स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अशोक
वार्ता