राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 21 2025 10:07PM तमिलनाडु में बस-टेम्पो की टक्कर से पांच लोगों की मौत, छह घायलचेन्नई 21 मई (वार्ता) तमिलनाडु में तंजावुर जिले के चेंगीपट्टी गांव में बुधवार रात को तमिलनाडु राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (टीएनएसईटीसी) की बस और एक टेम्पो के बीच टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तंजावुर-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओवरब्रिज पर उस समय हुई जब तंजावुर की ओर से जा रही टेम्पो की त्रिची जा रही बस सेटक्कर हो गयी। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा।अशोकवार्ता