राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 22 2025 3:34PM न्यायमूर्ति सोमशेखर ने मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथइंफाल 22 मई (वार्ता) न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर ने गुरुवार को मणिपुर उच्च न्यायालय के नौवें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने आज यहां राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।उल्लेखनीय है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सोमशेखर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 20 मई को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में मणिपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी और बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।सोनिया, उप्रेतीवार्ता