राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 10 2025 10:43PM कर्नाटक में जाति सर्वेक्षण सरकार की विफलताओं को छिपाने का है एक तरीका : भाजपाबेंगलुरु, 10 जून (वार्ता) कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने मंगलवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जाति सर्वेक्षण के लिए फिर से जोर देना, बेंगलुरु भगदड़ त्रासदी के बाद अपनी प्रशासनिक विफलताओं और बढ़ते जनाक्रोश से ध्यान हटाने की एक जानबूझकर की गई चाल है। श्री विजयेंद्र ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, “जब भी राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी प्रशासनिक विफलता के कारण संकट में होती है, तो वह जाति सर्वेक्षण का प्रस्ताव करती है, किसी वास्तविक सामाजिक चिंता से नहीं, बल्कि देश के लोगों का ध्यान भटकाने की एक निरंतर साजिश के रूप में।” बेंगलुरु में हाल ही में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी,श्री विजयेंद्र ने कहा कि इस घटना ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है, लेकिन राज्य सरकार आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, राजनीति से प्रेरित उपायों के जरिए नुकसान की भरपाई करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रचार में लिप्त और आम लोगों के गुस्से का सामना कर रही कांग्रेस सरकार जाति सर्वेक्षण को फिर से प्रस्तावित करके अपने घावों को ढंकने की कोशिश कर रही है।”सैनीवार्ता