Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:49 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


राज्यपाल ने सतर्कता जांच को लेकर आईएएस अधिकारी धीमान चकमा को किया निलंबित

भुवनेश्वर, 10 जून (वार्ता) ओडिशा के राज्यपाल ने मंगलवार को धरमगढ़, कालाहांडी के उप कलेक्टर, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी धीमान चकमा को उनके खिलाफ सतर्कता मामले के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यहां सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम 1969 के उप नियम 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, धीमान चकमा, आईएएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हैं।
आईएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ सतर्कता मामले की जांच चल रही है।
2021 बैच के आईएएस अधिकारी और कालाहांडी के धरमगढ़ के उप-कलेक्टर धीमान चकमा को ओडिशा सतर्कता ने सोमवार को एक स्थानीय व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
सतर्कता अधिकारियों ने रुपये भी बरामद किए। रविवार को तलाशी अभियान के दौरान उनके सरकारी आवास से 47 लाख रुपये बरामद किए गए। आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान चकमा का मुख्यालय जीए और पीजी विभाग, भुवनेश्वर में निर्धारित किया गया है और वह राज्यपाल की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
सैनी
वार्ता