Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:50 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


आईजेयू ने मणिपुर के पत्रकारों पर हमले की निंदा की

इंफाल, 10 जून (वार्ता) भारतीय पत्रकार संघ (आईजेयू) ने मंगलवार को इम्पैक्ट टीवी न्यूज के दो पत्रकारों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों द्वारा “क्रूर हमले” की निंदा की, जब वे पिछले सप्ताह मणिपुर के क्वाकेथेल में एक सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।
आईजेयू ने एक बयान में कहा कि यह जानकर आश्चर्य हुआ कि पत्रकारों द्वारा खुद को मीडियाकर्मी बताने के बावजूद सात जून को हमला हुआ। संगठन ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ कर्मियों ने उनके खिलाफ “अभद्र भाषा” का भी इस्तेमाल किया।
आईजेयू की महासचिव सबीना इंद्रजीत ने बयान में कहा कि संगठन अपने सहयोगी, ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (एएमडब्ल्यूजेयू) और एडिटर्स गिल्ड ऑफ मणिपुर (ईजीएम) के साथ एकजुटता में खड़ा है और अपने पेशेवर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पत्रकारों के खिलाफ इस “हिंसा और धमकी के गंभीर कृत्य” की निंदा करता है।
सैनी
वार्ता