राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 11 2025 10:16AM पेटा इंडिया ने पालमूर बायोसाइंसेज को परीक्षण में जानवरों का इस्तेमाल रोकने की मांग कीहैदराबाद, 10 जून (वार्ता) पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यहां पालमूर बायोसाइंसेज प्रयोगशाला में कुत्ते, रीसस मैकाक और अन्य जानवर दर्दनाक प्रक्रियाओं से गुजरते हैं और वर्षों तक तड़पते रहते हैं और उन्होंने सरकार के नियामकों से प्रयोगों में जानवरों पर परीक्षण रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की। पेटा इंडिया की वैज्ञानिक और अनुसंधान नीति सलाहकार अंजना अग्रवाल ने यहां एक बयान में कहा, “हमने सरकारी नियामकों से पालमूर बायोसाइंसेज में कैद जानवरों की पीड़ा को समाप्त करने का आग्रह किया है। ” पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण समिति (सीसीएसईए), केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राष्ट्रीय जीएलपी अनुपालन निगरानी प्राधिकरण (एनजीसीएमए) को सौंपी गई अपनी शिकायतों में, पेटा इंडिया ने उनसे परीक्षण में पशुओं का उपयोग करने के लिए कंपनी का पंजीकरण तुरंत समाप्त करने, लागू नियमों के तहत मुकदमा चलाने और जीवित पशुओं के पुनर्वास का आग्रह किया।सैनीवार्ता