राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 11 2025 1:49PM कर्नाटक वाल्मीकि घोटाला जांचः कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारीबेंगलुरु, 11 जून (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड (केएमवीएसटीडीसीएल) घोटाले के संबंध में मंगलवार को कर्नाटक भर में आठ स्थानों पर छापे मारे जिसमें कांग्रेस विधायकों के आवासों को निशाना बनाया गया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बेल्लारी में पांच और बेंगलुरु में तीन स्थानों पर तलाशी जारी है। कांग्रेस विधायकों, नारा भारत रेड्डी, जेएन गणेश, डॉ एनटी श्रीनिवास और पार्टी सांसद ई टुकराम से जुड़े परिसरों की तलाशी ली जा रही है। ईडी ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस कार्रवाई को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।श्रद्धा,आशावार्ता