Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:24 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने मोदी से टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ के मामले में हस्तक्षेप करने का किया आग्रह

कोलकाता, 12 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के बंगलादेश में पैतृक घर में तोड़फोड़ के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सुश्री बनर्जी ने लिखा, “मैं आपसे आग्रह करती हूं कि कृपया पड़ोसी देश की सरकार के साथ इस मामले को बहुत मजबूती से उठाएं ताकि इस जघन्य और मूर्खतापूर्ण कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर न छोड़ी जाए।”
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है, “हालांकि पहले ही काफी नुकसान हो चुका है, लेकिन मजबूत अंतरराष्ट्रीय विरोध कम से कम भविष्य में सांस्कृतिक विरासत के स्मारकों पर किसी भी हमले को रोकेगा, जिन्होंने समय की सभी कसौटियों को मजबूती से झेला है।”
उन्होंने कहा कि टैगोर न केवल बंगाल में बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध हैं।
सैनी
वार्ता