Friday, Jul 18 2025 | Time 19:35 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में डावकी बंदरगाह पर खराब इंटरनेट सेवा के कारण व्यापार प्रभावित

शिलांग, 19 जून (वार्ता) मेघालय में डावकी लैंड कस्टम स्टेशन (एलसीएस) के माध्यम से भारत-बंगलादेश के बीच होने वाला व्यापार इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण प्रभावित हो गया है।
एक अधिकारी ने गुरुवार को यूनीवार्ता को बताया, “पिछले चार दिनों से इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज (ईडीआई) प्रणाली काम नहीं कर रही है, जिससे व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है।” यह इंटरनेट सेवा भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से प्रदान की जाती है। डावकी एलसीएस पर सिर्फा बीएसएनएल की सेवा उपलब्ध है। बीएसएनएल ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी है।
ईडीआई एक डिजिटल प्रणाली है जिसका उद्देश्य व्यापारिक प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाना और कस्टम क्लीयरेंस को आसान बनाना है। इसके माध्यम से व्यापारिक दस्तावेजों का इलेक्ट्रॉनिक आदान-प्रदान होता है। एलसीएस पर अधिकतर व्यापार ऑनलाइन ही होता है, जिसमें इम्पोर्ट के लिए बिल ऑफ एंट्री भरना, एक्सपोर्ट के लिए शिपिंग बिल बनाना, कस्टम क्लीयरेंस, ड्यूटी भुगतान, रिलीज ऑर्डर और ई-गेट पास शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने एलसीएस पर केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को सेवा देने की अनुमति दी है और वहाँ कोई वैकल्पिक सेवा प्रदाता नहीं है। अधिकारी ने कहा, “इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण ये सारी प्रक्रियाएं ठप हो गयी हैं और व्यापार पूरी तरह रुक गया है।” डावकी में भारतीय व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसे संकट के समय मैनुअल (ऑफलाइन) दस्तावेजी प्रक्रिया की अनुमति दी जाए।
मेघालय इंटरनेशनल एक्सपोर्टर्स चेंबर ऑफ कॉमर्स (एमआईएसीसी) की डॉली खोंगला ने कहा, “केंद्र सरकार को चाहिए कि ऐसे हालात में दस्तावेजों की मैनुअल एंट्री की अनुमति दे या फिर अन्य सेवा प्रदाताओं को एलसीएस पर सेवा देने की मंजूरी दे, ताकि व्यापार प्रभावित न हो।” डावकी भारत-बंगलादेश सीमा पर एक महत्वपूर्ण लैंड कस्टम स्टेशन है, जहाँ प्रतिदिन करोड़ों रुपये का व्यापार होता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2024 में डावकी एलसीएस पर ईडीआई सेवा केंद्र का उद्घाटन किया था। यह पहल पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न लैंड कस्टम स्टेशनों पर ईडीआई प्रणाली लागू करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है।
समीक्षा, मधुकांत
वार्ता
More News
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं :मोदी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं :मोदी

18 Jul 2025 | 6:31 PM

दुर्गापुर( पश्चिम बंगाल), 18 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं और वह एक ‘समृद्ध पश्चिम बंगाल’ का निर्माण करना चाहती है।

see more..