Friday, Jul 18 2025 | Time 19:18 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


आरटीआई कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में आरसीबी भगदड़ के लिए शिवकुमार को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलुरु, 19 जून (वार्ता) कर्नाटक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न के दौरान चार जून को हुयी भगदड़ को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता टीजे अब्राहम ने आरोप लगाया कि यह हादसा 'पूर्व नियोजित और राजनीतिक रूप से प्रेरित' था। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
कार्यकर्ता अब्राहम ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को चार जून की भगदड़ का मुख्य आरोपी बताया है और कब्बन पार्क थाने में आपराधिक शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा ''यह हादसा नहीं, एक साजिश थी जिसमें 11 लोगों की जान गई।''
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि श्री शिवकुमार गुप्त रूप से आरसीबी फ्रेंचाइज़ी खरीदने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि शिवकुमार ने 8,600 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, जबकि आफर प्राइस 17 हजार करोड़ रुपये था, जिससे सौदा नहीं हो पाया। इसके बावजूद, श्री शिवकुमार आरसीबी के साथ खुद को सार्वजनिक रूप से जोड़ते रहे। ''आखिर किस आधिकारिक क्षमता में?''
कार्यकर्ता ने हादसे से पहले की घटनाओं पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा'' जब आईपीएल फाइनल तीन जून की शाम को खेला जाना था ताे उसी दिन सुबह, पुलिस को सिर्फ सूचना दी गयी कि अगले दिन जश्न होगा और इसके लिए अनुमति नहीं मांगी गयी। आरसीबी के जीतने का उन्हें पहले से कैसे पता था? क्या मैच फिक्स था?'' उन्होंने कहा कि तीन जून को अदालत के बाहर कथित ताैर पर श्री शिवकुमार ने बयान दिया था कि वे खुद एचएएल एयरपोर्ट पर आरसीबी खिलाड़ियों को लेने जायेंगे। उन्होंने पूछा, ''एक निजी क्रिकेट टीम की जीत पर एक उप मुख्यमंत्री की क्या भूमिका हो सकती है?''
उन्होंने मैच फिक्सिंग, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और आपराधिक लापरवाही की आशंका को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में विफलताओं की आंतरिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह पहली औपचारिक शिकायत है जिसमें किसी राजनीतिक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।
इस बीच उप मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
यह भगदड़ चार जून को बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुये थे।
श्रद्धा जितेन्द्र
वार्ता
More News
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं :मोदी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं :मोदी

18 Jul 2025 | 6:31 PM

दुर्गापुर( पश्चिम बंगाल), 18 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं और वह एक ‘समृद्ध पश्चिम बंगाल’ का निर्माण करना चाहती है।

see more..