Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:16 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने विशाखापत्तनम पहुंचे मोदी

विशाखापत्तनम, 20 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम यहां पहुंचे।
राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, और उपमुख्यमंत्री के पवन कल्याण ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री मोदी शनिवार को यहां 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, श्री मोदी नौसेना के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। आरके बीच पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के बाद श्री मोदी शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संतोष
वार्ता