राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 22 2025 5:53PM टनकपुर: फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने निकाला बाहरनैनीताल, 22 जून (वार्ता) राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) और टनकपुर पुलिस ने रविवार को किरोड़ानाला में फंसे तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला।टनकपुर की पुलिस उपाधीक्षक सुश्री वंदना वर्मा के अनुसार टनकपुर पुलिस को सूचना मिली कि टनकपुर के किरोडा नाला के तेज बहाव में कुछ लोग फंसे हुए हैं।एसडीआरएफ और टनकपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तेज बहाव के बीच फंसे तस्लीम, गुलफाम निवासीगण गोटीया खटीमा उधम सिंह नगर और उपेश राणा निवासी ऊंची महुवट खटीमा उधम सिंह नगर को बाहर निकाला।बताया जा रहा है कि तीनों टनकपुर से घूमने के लिए गए थे और इसी दौरान नाले के तेज बहाव में फंस गए।रवीन्द्र.संजय वार्ता